
जबलपुर (जय लोक)। 2018 में हुई एक हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए एक युवक ने कल रात नाई की दुकान में मारे गए लडक़े के पिता के ऊपर कट्टे से गोली दाग दी। गनीमत रही कि समय रहते 64 वर्षीय बुजुर्ग नीचे झुक गया गोली उसके कान को घायल करते हुई निकल गई। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस बात की रंजिश पर गोली दागी कि उसे उन लोगों ने उसके बेटे की हत्या के मामले में झूठा फंसाया था और न्यायालय ने उसे दोष मुक्त कर दिया है। इसी बात को लेकर दोनों का आमना-सामना हुआ और विवाद होने के बाद आरोपी ने कट्टे से गोली दाग दी।

मझौली थाना प्रभारी नेहरू खंडायते के अनुसार 2018 में रोहित गौड़ और उसके साथी अभिषेक गौड़ को रणजीत सिंह की हत्या में आरोपी बनाया गया था। इस मामले में न्यायालय में प्रकरण चला और बाद में इन्हें दोष मुक्त कर दिया गया।कल रात को रणजीत सिंह के पिता मणि शंकर गौड़ जो मजदूरी करता है बाल कटवाने के लिए नाई के यहां गया था। वहां पर रोहित पहले से मौजूद था।

दोनों का सामना होने पर इसी बात को लेकर तकरार हुई और विवाद बढऩे पर रोहित ने मणि शंकर पर कट्टे से गोली दाग दी। मणि शंकर नीचे झुक गया और गोली उसके कान को घायल करते हुए सेलून के कांच में टकराई। इसके बाद आरोपी ने मणि शंकर के साथ मारपीट की जिसमें उसका दांत टूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।और आरोपी मौके से भाग निकला।

पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए कल रात में ही पांच अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी देर रात तक हाथ नहीं लगा। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Author: Jai Lok







