
चौकी में घुसकर परिवार को पीटा, वीडियो आया सामने
जबलपुर (जयलोक)। बेलखाडू में सरपंच के पुत्र के खौफ के आगे पुलिस की भी नहीं चल रही है। जिसका उदाहरण 17 जनवरी को पुलिस चौकी में देखने को मिला। एक सरपंच पुत्र के साथ करीब दो दर्जन लोग बेलखाडू चौकी पहुँचे और चौकी के अंदर घुसकर एक परिवार पर हमला किया। जिसमें परिवार के चार लोगों को चोटें पहुँची हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह दो दर्जन लोग चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट कर रहे हैं।

पीडि़ता परिवार की रश्मि प्रजापति ने लिखित शिकायत की, कि वे परिवार के साथ 25 सालों से बेलखाडू में निवास करती हैं। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री है। परिवार के लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। रश्मि प्रजापति ने आरोप लगाया कि विगत चार माह से सरपंच गौरी शंकर पटेल एवं उसके पुत्र कपिल पटेल, उसका चचेरा भाई अमन पटेल, आशुतोष पटेल, जित्तू पटेल, अमरजीत पटेल, डब्बू महाराज द्वारा परिवार पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 17 जनवरी को ये सभी लोग उनके घर पहुँचे और परिवार वालों पर हथियार से मला किया। जिससे परिवार के चार लोगों को चोटें पहुँची हैं। इसकी शिकायत लेकर जब परिवार के लोग बेलखाडू चौकी पहुँचे तो सरपंच पुत्र अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी के अंदर घुस आए और यहां भी उनके साथ मारपीट की। जहां पुलिस चौकी में घुसे लोगों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान चौकी के अंदर घुसकर हमला करने पहुँचे लोगों से बीच बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।

पीडि़त परिवार ने बनाया वीडियो
सरपंच पुत्र और उसके साथियों की इस हरकत को पीडि़त परिवार ने अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया। जिसको साक्ष्य के रूप में पेश कर एसपी से कार्रवाही की माँग की गई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी तरह बड़ी संख्या में लोग चौकी में घुसते हैं और परिवार के साथ मारपीट कर गाली गलौच कर रहे हैं। साथ ही परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

वीबी-जी राम जी के बारे में झूठ फैला रही कांग्रेस : शिवराज सिंह
Author: Jai Lok







