जबलपुर (जयलोक)। छोटी छोटी बातों पर शहर में चाकूबाजी की घटनाएँ आम हो गई हंै। इन घटनाओं में कई लोगों की जाने चलीं गई तो कई लोगों के घाव अब भी नहीं भरें हैं। शहर में फिर इस प्रकार का एक मामला सामने आया है। जहाँ केंट थाना अंतर्गत मामूली सी बात को लेकर तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू मारकर जान ले ली। वारदात को मोटर साइकिल सवार युवकों अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनमें से एक आरोपी को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है।
वारदात सोमवार-मंगलवार की रात को हुई, जब सदर इलाके में शराब की बोतल लेकर जा रहे तीन युवकों की मोटर साइकिल से बरगी में रहने वाला नंदलाल पटेल टकरा गया। इस टक्कर से युवकों की शराब की बोतल गिरकर टूट गई। जिसके बाद युवक भडक़ उठे और विवाद करने लगे। गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और तीनों युवकों ने नंदलाल की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने चाकू निकालकर नंदलाल पर कई वार किए जिससे लहुलुहान हालत में वह वहीं गिर गया।
दो भागे एक को भीड़ ने पकड़ा
वारदात के बाद तीनों युवक भाग खड़े हुए जिसमें से दो युवक तो भागने में सफल रहे लेकिन एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की। केंट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक रामपुर का रहने वाला है। उसके साथी भी रामपुर के ही रहने वाले हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
नंदलाल की मेडिकल में मौत
खून से लतपथ नंदलाल को इलाज के लिए जब मेडिकल अस्पताल ले जाया गया तो यहाँ उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी नंदलाल के परिवार वालों को भी दी गई। जो देर रात ही शहर पहुँच गए। आज पीएम के बाद नंदलाल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
प्लंबर का काम करता था नंदलाल
पुलिस को जाँच में यह पता चला है कि नंदलाल प्लंबर का काम करता था और काम के सिलसिले में जबलपुर आता रहता था। कल रात वह कुछ सामान लेने सदर गया था। इस दौरान यह घटना घटित हो गई।
शराब दुकान के पास हुआ विवाद
पुलिस का कहना है कि जहाँ यह पूरी घटना हुई वह शराब दुकान के नजदीक ही है। आरोपी शराब खरीदकर जा रहे थे। पुलिस अब यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कोई मामला पंजीबद्ध है या नहीं।
इनका कहना है
शराब की बोतल गिरने की बात को लेकर यह विवाद हुआ था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो फरार है। सभी आरोपी रामपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुष्पेन्द्र पटेल, केंट थाना प्रभारी
जब प्यादों के पास करोड़ों, तो राजा और वजीर के पास कितना होगा?
