
जबलपुर (जयलोक)
सिहोरा के भंडारा गांव में डायरिया के प्रकोप से दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं दस लोग अब भी बीमार है। जिन्हें उलटी दस्त की शिकायत होने पर मझगवां स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आज भी तीन लोगों को डायरिया की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गांव में डायरिया फैलने की खबर मिलते ही कलेक्टर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा सोमवार को गांव का जायजा लेने पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने स्वास्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
ग्रामीणों के अनुसार, नल जल योजना के तहत लगाए गए नलों से घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। अंडरग्राउंड पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण पानी दूषित होने की आशंका है, जिससे लोगों की तबियत खराब हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भंडारा गांव में डायरिया से ग्रामीण पीडि़त हैं। फिलहाल सभी बीमार लोगों का इलाज जारी है। गांव में 50 वर्षीय चंदा कोल और 22 माह के शिवम की उल्टी और दस्त के कारण मौत हो गई है। हालांकि, जो लोग अभी बीमार हैं उनकी हालत पहले से बेहतर है।

Author: Jai Lok







