Download Our App

Home » News » भगवानलाल ने बेचा था मौत का सामान, 52 चायना चाकू जप्त

भगवानलाल ने बेचा था मौत का सामान, 52 चायना चाकू जप्त

भगवानदास की गिरफ्तारी से खुलेगा राज

जबलपुर (जयलोक)। शहर में अब चायना चाकू दुकानों में भी आसानी से मिल रहे हैं जो बदमाशों के हाथों तक पहुँच रहे हैं। जिससे ना सिर्फ अपराध बढ़ रहे हैं बल्कि आम लोगों में भी भय देखा जा रहा है। चंद पैसों के लालच में कुछ लोग यह हथियार आसानी से शहर के बाहर से खरीदकर दुकानों में विक्रय के लिए मुहैया करा रहे हैं। जिसका उदाहरण गढ़ा थाना के अंतर्गत देखने को मिला।

जब एक बदमाश को पुलिस ने चायना चाकू के साथ पकड़ा तो उसने बताया कि उसने एक दुकान से चायना चाकू खरीदे थे। जिसके बाद दुकान में दबिश देने पर वहां से 50 चायना चाकू बरामद किए गए। इस पूरे मामले में गलगला में रहने वाले भगवानदास का नाम सामने आ रहा है जो चायना चाकू खरीदकर लाता था। पुलिस का कहना है कि भगवानदास की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो सकेगा कि यह चायना चाकू कहां से लाए गए और शहर में किन किन दुकानों में यह चायना चाकू विक्रय किए गए हैं।

गढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सुविधा मार्केट चौपाटी के पास बटनदार चाइना चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहे देवीनगर छुई खदान निवासी निखिल पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से दो बटनदार चाइना चाकू बरामद किए गए। पूछताछ में निखिल पटेल ने बताया कि उसने ये चाकू कृपाल चौक के पास स्थित पूर्णिमा जनरल स्टोर से 250 और 500 रुपये में खरीदे हैं तथा दुकान में और भी चाकू बिक्री के लिए रखे हुए हैं।

आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने पूर्णिमा जनरल स्टोर, कृपाल चौक में दबिश देकर कृपाल चौक गोरखपुर निवासी दुकान संचालक ब्रजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दुकान के काउंटर से काले कपड़े में रखे 20 बटनदार चाइना चाकू तथा सफेद डिब्बों में रखे 30 चाकू बरामद किए गए। पूछताछ में ब्रजेश साहू ने बताया कि उसने ये चाकू गलगला बाजार स्थित विजय जनरल स्टोर के संचालक बेबू कटारिया उर्फ भगवानदास कटारिया से खरीदे थे और इससे पहले भी दो बार चाकू खरीद चुका है। पुलिस ने ब्रजेश साहू के कब्जे से कुल 50 चाइना चाकू एवं एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस ने फरार आरोपी बेबू कटारिया की तलाश में नेपियर टाउन स्थित उसके निवास, गलगला बाजार की दुकान एवं आसपास संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी निखिल पटेल के कब्जे से 2 चाकू तथा ब्रजेश साहू के कब्जे से 50 चाइना चाकू जब्त कर दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।

विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » भगवानलाल ने बेचा था मौत का सामान, 52 चायना चाकू जप्त