Download Our App

Home » दुनिया » भाई की गिरफ्तारी से बढ़ी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की सियासी मुश्किलें

भाई की गिरफ्तारी से बढ़ी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की सियासी मुश्किलें

भाजपा संगठन ने तलब कर मांगा जवाब
भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े जाने के बाद से भाजपा संगठन नाराज हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मंत्री को भाजपा कार्यालय बुलाया। प्रदेश कार्यालय में मंत्री बागरी की संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें हुईं। सबसे पहले क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बातचीत की गई।
संगठन सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान मंत्री से कड़े सवाल किए गए। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया कि इतने करीबी पारिवारिक रिश्ते के बावजूद उन्हें कथित गतिविधियों की जानकारी कैसे नहीं थी। भाई की गिरफ्तारी को लेकर उनसे औपचारिक जवाब भी मांगा गया। मंत्री प्रतिमा बागरी ने संगठन के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके भाई की गतिविधियों से उनका कोई संबंध नहीं है और वह इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं। बताया जा रहा है कि अजय जामवाल से मुलाकात के बाद मंत्री बागरी का हाव-भाव बदला हुआ और वह असहज नजर आईं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इससे पहले भी मंत्री के परिवार से जुड़े मामलों को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं, जिससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है। भाजपा नेतृत्व इस मामले पर गंभीर है। फिलहाल आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

 

साल की आखिरी लोक अदालत में निपट रहे लंबित प्रकरण

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » भाई की गिरफ्तारी से बढ़ी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की सियासी मुश्किलें