Download Our App

Home » भारत » भारत-पाकिस्तान के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर परेशानियों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच पुंछ सेक्टर में आज फ्लैग मीटिंग हुई है। आखिरी मीटिंग करीब 4 साल पहले 2021 में हुई थी। जम्मू-कश्मीर में बीते कई हफ्तों से एलओसी पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सेना की तरफ से 4 फरवरी को 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा था। इसके बाद 13 फरवरी को भी पाकिस्तान सैनिकों के सीजफायर तोडऩे की खबर आई थी। हालांकि सेना ने इसका खंडन भी किया था। सबसे पहले 4 और 5 फरवरी की आधी रात को पुंछ जिले के कृष्णा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से ही भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया गया। 8 फरवरी को राजौरी के केरी सेक्टर में कंट्रोल बॉर्डर के पास से सेना के गश्ती दर पर गोलीबारी हुई थी। फिर 10 फरवरी को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में कालल इलाके की अग्रिम चौकी पर तैनात सैनिक को सीमा पार से गोली मारी गई। वहीं, 11 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास हुए आईडी ब्लास्ट में कप्तान के साथ दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

शहर की बेटी इशिता भार्गव देश की पहली ईपीएल धारक पायलट बनीं, केंद्रीय उद्यान मंत्री ने आज दिल्ली में दिया पहला इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » भारत-पाकिस्तान के बीच हुई फ्लैग मीटिंग