Download Our App

Home » Uncategorized » भूरा ज्वेलर्स के मालिक से कट्टे की नोंक पर हुई लूट

भूरा ज्वेलर्स के मालिक से कट्टे की नोंक पर हुई लूट

जबलपुर (जय लोक)। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। हल्ला इस बात का भी है कि लुटेरों ने कट्टे की नोक पर ज्वेलर्स बाप बेटा को लूटने का प्रयास किया और विरोध करने पर हवाई फायर किया गया हालांकि पुलिस ने गोली चलने की घटना की पुष्टी नहीं की है ।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पनागर के भूरा ज्वेलर्स में रात करीब 8 बजे घुसे नकाबपोश युवकों ने कट्टा की नोंक पर लूट को अंजाम दिया। घटना स्थल पर इस बात चर्चा है कि हमलावर की गोली दुकानदार की कमर में गोली है।  वहीं उसके बेटे के हाथ पर चाकुओं से वार किए गए हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे 3 बैग आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और लुटेरों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी।

घटना से पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स संचालक राहुल सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी कमानिया गेट के समीप दुकान में बैठे थे। बेटा संभव सोनी शहर से कुछ स्वर्ण और चांदी के आभूषण के 3 बैग लेकर दुकान पहुंचा था। दुकान में कोई ग्राहक नहीं था। इसी बीच अचानक 2 नकाबपोश दुकान में दाखिल हुए और कट्टा दिखाकर बैग छीनने का प्रयास किया। जब दुकान संचालक राहुल सोनी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने गोली चला दी, जो कि संचालक की कमर में लगी और वह गिर पड़े। संभव के चिल्लाने पर एक अन्य नकाबपोश ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। लहूलुहान संभव के सामने ही दोनों नकाबपोश तीनों बैग लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

जहरीली हुई दिल्ली की हवा: ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » भूरा ज्वेलर्स के मालिक से कट्टे की नोंक पर हुई लूट