
रीवा का है बदमाश, मंगेतर के सामने हुई दिल दहला देने वाली वारदात
जबलपुर (जयलोक)। विगत दिवस भोपाल में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई। रीवा के एक निगरानीशुदा बदमाश पर भोपाल में जनलेवा हमला हुआ। हमला करने वाले अपनी मानसिकता बनकर आए थे कि तत्काल उसे अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति की जान नहीं लेना है बल्कि उसको तड़पने के लिए बुरी तरीके से हथौड़े से कुचलना है। इसी योजना के तहत राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में अपनी मंगेतर के साथ कार से जा रहे रीवा जिले के निगरानीशुदा बदमाश कुलदीप सिंह को दो बिना नंबर की कारों में आए हमलावरों ने बीच रास्ते में रोका और गाड़ी से नीचे उतारकर उसके ऊपर पहले तो लाठी डंडों से हमला किया फिर एक हमलावर ने बेरहमी से हथोड़े से उसके हाथ पांव कुचल दिए और फरार हो गये।

कुछ दिन पहले ही छूटा है हत्या के मामले में
सूत्रों के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि सन 2012 में हत्या के एक मामले में आरोपी कुलदीप सिंह रीवा जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटने के बाद वह भोपाल आ गया था। सूत्रों के अनुसार इस बात की जानकारी सामने आई है कि उसकी होने वाली मंगेतर उसके साथ थी और 11 दिन बाद इनकी सगाई होने वाली थी। हमलावरों ने उसके सामने ही बेरहमी से उसके साथ मारपीट की।

एक दर्जन मामले हैं दर्ज
आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल पिता अरुणेंद्र सिंह के खिलाफ चोरहटा थाने में सात मामले दर्ज हैं इसके अलावा सी.ला. रीवा में 3 मामले दजज़् है। जबलपुर के विजयनगर थाना में भी अपराध क्रमांक 21/ 2017 और 143/ 2017 के तहत मारपीट और आम्र्स एक्ट के अपराध दर्ज है।

हालत नाजुक भोपाल में चल रहा है इलाज
पुलिस के अनुसार अपराधी की हालत नाजुक बनी हुई है। हमलावरों ने हथोड़े से उसके हाथ पांव बुरी तरह से कुचल दिए है। भोपाल के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले 3 दिन तक रैकी भी की है। पुलिस अब हर एंगल पर जांच कर रही है और रीवा एवं जबलपुर पुलिस से संपर्क कर अपराधी के बारे में अन्य जानकारी भी एकत्रित की जा रही है।
बंदूक लाइसेंस, आवेदन, परमिशन और कारतूस… सबका रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन
Author: Jai Lok







