
गोहलपुर के गाजी नगर की घटना, देर रात 3.30 बजे हुआ हादसा
जबलपुर (जयलोक)। शहर के गोहलपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार के लिए बीती रात किसी बुरे सपने जैसी रही। बीती रात हलकी सी बारिश में मकान का लेंटर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। इस हादसे में घर पर सो रही एक महिला की मौत हो गई तो वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे एक बच्चा भी घायल हुआ जिसका पैर टूट गया। मकान के लेंटर गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी अपने अपने घरों से बाहर आए। जिन्होंने परिवार की मदद करते हुए मलबे से परिवार के लोगों को बाहर निकाला।
मामला गाजी नगर का है। कल रात हुई बारिश से यहां रात 3.30 बजे एक मकान का लेंटर गिर गया। यह मकान शहज़ाद अंसारी का बताया जा रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। बीती रात हुई थोड़ी सी बारिश को मकान झेल नहीं पाया और मकान का लेंटर गिर गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय कमरे में पति पत्नी शाहीन परवीन और उनका बच्चा सो रहे थे। मकान के लेंटर गिरने की आवाज काफी तेज थी। जिसे सुनकर पड़ोसी अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आए। पड़ोसियों ने पीडि़त परिवार की मदद करते हुए उन्हें मलबे से निकाला और अस्पताल पहुँचाया लेकिन यहां पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। साथ ही उनके बच्चे का पैर टूट गया।

काफी पुराना था मकान
पड़ोसियों का कहना है कि मकान काफी पुराना था जो जर्जर हालत में था। मकान की मरम्मत को लेकर कई बार पड़ोसियों ने पति पत्नी को चेताया था। लेकिन हर बार परिवार के लोग इस बात को टाल देते थे। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के लोग इस बात पर ध्यान देते तो ना तो आज यह हादसा होता और ना ही परिवार के एक सदस्य की मौत होती।

Author: Jai Lok







