Download Our App

Home » अपराध » मगरमच्छ के हमले से महिला का हाथ चकनाचूर, मेडिकल में हुई सफल सर्जरी

मगरमच्छ के हमले से महिला का हाथ चकनाचूर, मेडिकल में हुई सफल सर्जरी

जबलपुर (जयलोक)। मगरमच्छ के हमले से महिला के हाथ की हड्डियाँ चकनाचूर हो जाने से महिला की हालत गंभीर हो गई। जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जिसकी यहां सफल सर्जरी की गई।  जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा झालौन निवासी 48 वर्षीय संतोष रानी 15 जुलाई को गांव की तालाब में पानी भरने गई थी, तभी मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया।

हमले में महिला के बाएं हाथ में गहरे घाव हो गए। हड्डियां कई हिस्सों में टूट गई।

स्थानीय डॉक्टरों ने कई दिनों तक उसका इलाज किया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हाथ काट कर अलग कर देने की सलाह दी, जिसके बाद परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग लेकर पहुंचे।

आर्थोपेडिक विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक विद्यार्थी और डॉ. पवन बघेल ने पूरी टीम प्लानिंग करके उपचार शुरू किया और शुरुआत में हड्डियों को व्यवस्थित कर छोटी सर्जरी की और फिर कुछ दिन बाद बड़ी सर्जरी कर हाथ को पूरी तरह ठीक कर दिया। गत दिवस महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

पसरीचा की इवेंट मैनेजर मीनाक्षी ने सुपारी ली, फिर हनीट्रैप में फंसाकर मार डाला रितेश को रांझी के युवा व्यापारी की बरगी नहर में मिली थी लाश  रमनदीप, मीनाक्षी और ड्राइवर तौकीर  गिरफ्तार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » मगरमच्छ के हमले से महिला का हाथ चकनाचूर, मेडिकल में हुई सफल सर्जरी