Download Our App

Home » जबलपुर » महापौर ने स्कूली बच्चों को दिखाई फिल्म

महापौर ने स्कूली बच्चों को दिखाई फिल्म

जबलपुर (जय लोक)। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज स्कूली बच्चों को देश प्रेम से ओतप्रोत फिल्म दिखाई। सिविक सेंटर स्थित मॉल में फिल्म देखने पहुुँचे स्कूली बच्चों में अलग ही खुशी नजर आई। इस दौरान महापौर भी बच्चों के साथ फुल मस्ती के मूड़ में नजर आए।

उन्होंने फिल्म से संबंधित प्रश्न भी छात्रों से पूछे। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान महापौर श्री सिंह ने बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए वादा किया कि वे महापौर का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उन्हें फिल्म दिखाएंगे।

उन्होंने बच्चों से मौके पर यह कहा कि नगर निगम के पांचों विद्यालयों के बीच स्पर्धा की जाएगी। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा होनहार बच्चों को विमान यात्रा भी करवाई जाएगी। महापौर ने बताया कि हर वर्ष दो हजार बच्चों को प्रेरणादायक मूवी दिखाई जाती है।

शहर में आए दिन हो रहीं हत्याएँ, बिगड़ी कानून व्यवस्था, लूट की वारदातें भी बढ़ीं

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » महापौर ने स्कूली बच्चों को दिखाई फिल्म