Download Our App

Home » अपराध » माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत

माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत

पटना। पटना में पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में बीती देर रात बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर सनसनी फैला दी। अवैध बालू खनन के खिलाफ चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान माफियाओं ने न सिर्फ जांच रोकी, बल्कि सैप जवानों पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर उन्हें रौंद दिया। घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, काब गांव के पास खनन विभाग की टीम अवैध बालू लदे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर को रोका गया और जांच में पुष्टि हुई कि वह अवैध बालू लेकर जा रहा था। सैप जवान जब ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रहे थे, तभी ट्रैक्टर मालिक और उसके साथियों ने जवानों से मारपीट शुरू कर दी।

इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया

मारपीट के बाद आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे और भागते समय जानबूझकर सैप जवानों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत पीएमसीएच पटना भेजा। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। मृत जवान की पहचान दुखहरन पासवान के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल जवान लक्ष्मण सिंह का इलाज जारी है।

पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो, आरोपी फरार- वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और हमले में शामिल स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। हालांकि, वाहन में सवार सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि बालू माफिया खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वह बेखौफ होकर अवैध खनन करते हैं। इसे रोकने के दौरान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

बजट स्वीकृति के पहले, हर योजना का होगा मूल्यांकन

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत