
जबलपुर (जयलोक)। कृषि उपज मंडी के पास स्थित सामुदायिक अस्पताल परिसर में खुले सेप्टिक टेंक में गिरकर कल दो बच्चों की मौत हो गई। मजदूरी करने आए कुंडम के एक गाँव के राजेश विश्वकर्मा के ये बच्चे थे। जिनमें एक का नाम विनायक विश्वकर्मा और दूसरे का नाम कान्हा विश्वकर्मा था। मृतक बच्चों के शवों को कुंडम देहरी खुर्द गाँव ले जाया गया। जहां इन बच्चों के शव को देखकर गांव के लोगों की आंखे झलक पड़ी और ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं। अंतिम संस्कार के लिए बच्चों को शमशान ले जाते समय का माहौल और भी गमगीन हो गया। वहीं दोनों बच्चों को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई।
मनमोहन नगर के सामुदायिक अस्पताल परिसर में स्थित सेप्टिक टेंक के खुले चेम्बर में गिरकर दो बच्चों की मौत हो जाने को लेकर शहर में हर तरफ नाराजगी और आम लोगों में रोष व्याप्त है। खुल सेप्टिक टेंक को रखा जाना इसे हद दर्जे की लापरवाही माना जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाना चाहिए।

अस्पताल प्रभारी निलंबित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन को उग्र होता देख जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल प्रभारी को निलंबित कर दिया एवं निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिये। प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद जितिन राज, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, अनुराग जैन गढ़वाल ब्रज यादव मदन लारिया, अन्नू अतुल विश्वकर्मा, सोनू कुकरेल, राजा रैकवार, गोलू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

गेंद खोजते हुए गिरे थे टेंक में
दूसरी ओर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि दोनों बच्चे गेंद खोजते हुए सेप्टिक टेंक के पास पहुँचे थे जिसमें गेंद खोजने के दौरान वे टेंक में गिर गए और उनकी मौत हो गई। गेंद लेने के लिए दोनों दीवार भांदकर अंदर पहुँचे थे। इसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही इस बात से उजागर हो रही है कि जहां टेंक बनाया गया था वह खुला था और टेंक के ऊपर झाडिय़ां थीं। जिससे बच्चे टैंक को देख नहीं पाए। दोनों की टेंक के पास चप्पल मिलने पर दोनों के टेंक में गिरने का संदेह हुआ।

मौके पर पहुँचे मंत्री राकेश सिंह
घटना की खबर लगते ही पहुंचे मंत्री राकेश सिंह दो बच्चों के सेप्टिक टैंक में गिरकर उनकी मृत्यु हो जाने की खबर लगते ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ ही विधायक अभिलाष पांडे तथा नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीडि़त परिवारजनों से भेंट की तथा उन्हें सांत्वना प्रदान की। पीडि़त परिवार को शासन की ओर से चार-चार लाख रुपए की राशि की स्वीकृति की जानकारी की दी गई।
मनमोहन नगर अस्पताल के बाहर कांगे्रस ने दिया धरना
गोहलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनमोहन नगर में बने अस्पताल के सेप्टिक टेंक में गिरकर हुई दो बच्चों की मौत के मामले में कांगे्रस नेताओं का गुस्सा जमकर भडक़ रहा है। जिसको लेकर आज कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के निलंबन की माँग की है। कल घटना के तत्काल बाद पूर्व विधायक विनय सक्सेना घटनास्थल पर पहुँचे थे। उन्होंने इस घटना पर गहन संवेदनाएं व्यक्त की थीं। और पीडि़त परिवार के लिए तत्काल सरकार से राहत देने की माँग की थी। आज धरने पर बैठे कांगे्रस नेता जतिन राज ने बताया कि नगर निगम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की सजा विश्वकर्मा परिवार के दो हंसते खेलते बच्चों को भुगतनी पड़ी। मौके पर पहुंचे एसडीएम तहसीलदार एवं जिला चिकित्सा अधिकारी से माँग की गई की तत्काल प्रभाव से अस्पताल प्रभारी अंशुल शुक्ला को निलंबित किया जाए एवं संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी लें। सुबह 10 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन अधिकारियों की जिम्मेदारी न लेने पर और बढ़ गया। जिसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिक भी मौजूद रही।
Author: Jai Lok







