
7 दिन बाद आया पकड़ में, पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश
पैदल चलकर पहुँचा था भोपाल मुस्लिम युवकों की मदद से पकड़ाया
भोपाल (जयलोक)। रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के फरार आरोपी सलमान (23) को सात दिन बाद भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरिंदे पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने सूचना मिकने पर रात 1 बजे हिरासत में लिया और तत्काल गौहरगंज पुलिस के हवाले कर दिया। गौहरगंज पुलिस आरोपी को लेकर अपने क्षेत्र के लिए रात को ही रवाना हो गयी थी, जहां उससे आगे की पूछताछ और कार्रवाई की जानी थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह जंगलों के रास्ते पैदल चलकर भोपाल में दाखिल हुआ और गांधीनगर इलाके में छिपने के लिए कमरा ढूंढ रहा था। आरोपी सलमान को गांधीनगर के स्थानीय मुस्लिम युवकों ने पहचान लिया। सलमान की सूचना युवकों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने फौरन ही घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।आरोपी सलमान के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गांधीनगर थाने पहुंच गए थे। इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और हिंदू संगठनों के पहुंचने से पहले ही आरोपी को गौहरगंज पुलिस के हवाले कर दिया था।
गौहरगंज में आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक रायसेन के कीर्तिनगर गांव के पहले सलमान को ले जा रही पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर हो गया था। टायर चेंज करने के लिए एसआई गाड़ी से उतरा वैसे ही सलमान ने भागने की कोशिश करते हुए पिस्टल छीन कर पुलिस कर्मी पर फायर किये। जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है।
एसपी पर थी गिरी गाज
मामले में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए, सीएम मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से रायसेन एसपी पंकज पांडेय को पद से हटाने और उन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए थे। पंकज पांडेय की जगह, भोपाल जोन-1 के डीसीपी आशुतोष गुप्ता को रायसेन का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था। नए एसपी बनने के 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़ाने वाले युवकों ने की फाँसी की माँग
दरिंदे की गिरफ्तारी के समय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गांधीनगर क्षेत्र के उन युवकों का बताया गया है, जिन्होंने आरोपी की सूचना पुलिस को दी थी। वीडियो में युवक कहते हुए नजर आ रहे हैं, की सलमान रहने के लिए किराए का कमरा ढूंढ रहा था। सोशल मीडिया पर जारी हुए उसके फोटो के आधार पर उन्होंने उसे पहचान लिया और फ़ौरन ही इसकी सूचना खजूरी थाने के पुलिसकर्मी राहुल गुरु को दी। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। इन युवकों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
चैकिंग अभियान का जायजा लेने सडक़ पर उतरे एसपी, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, पकड़े गए 31 आरोपी
Author: Jai Lok







