जबलपुर (जयलोक)
जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि जबलपुर में 20 जुलाई को होने वाली ‘‘रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव‘‘ पर का उद्देश्य तब ही सार्थक होगा मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में महाकौशल उद्योग संवर्धन समिति या उद्योग प्राधिकरण का गठन किया जाए, जिसका उपाध्यक्ष स्थानीय प्रभारी मंत्री को बनाया जाए। जिसकी समय समय पर बैठक भी आयोजित की जाए। जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चेंबर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करायेगा ताकि कान्क्लेव का उद्देश्य सार्थक हो सके। उन्होंने कहा कि जबलपुर संभाग का 20 वर्ष का औद्योगिक मास्टर प्लान बने।
वर्षों से लंबित औद्योगिक योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। 22 करोड की लागत से रेडीमेड कांप्लेक्स में लगी डेनिम डाइंग प्लांट को प्रारंभ किया जाए। जबलपुर एग्जिबिशन सेंटर जो माढ़ोताल में बन कर तैयार है उसे शीघ्र लोकार्पण किया जाए। रेलवे सौरभ कॉलोनी में बने संभागीय हाट बाजार ऑडिटोरियम मेला ग्राउंड को प्रारंभकिया जाए। मिष्ठान एवं नमकीन क्लस्टर को प्रारंभ किया जाए। फर्नीचर एवं टिंबर पार्क को प्रारंभ किया जाए। जबलपुर के डिफेंस क्लस्टर को चालू किया जाए। इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में जबलपुर के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थापना की घोषणा की गई थी। डिफेंस कलेक्टर ;पीएम द्वाराद्धए पेट्रोलियम कांप्लेक्स (पेट्रोलियम मंत्री द्वारा), एक जिला एक उद्योग में मटर के उद्योग को बढ़ाने मटर प्रोसेसिंग जोन बनाया जाए। नये रिंग रोड में एग्रीकल्चर उद्योग के लिए इंडस्ट्रियल हब बनाया जाए। स्टार्टअप के लिए स्टार्टअप भवन का निर्माण हो।
इस प्रेस वार्ता में जबलपुर चेम्बर के कमल ग्रोवर, प्रेम दुबे, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, ज्ञानेन्द्र सिंह, शशिकांत पाण्डेय, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित थे।