Download Our App

Home » अपराध » मुँह बोली मौसी ने किया भतीजी का अपहरण, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, आरोपी महिला गिरफ्तार

मुँह बोली मौसी ने किया भतीजी का अपहरण, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, आरोपी महिला गिरफ्तार

जबलपुर (जयलोक)। जिस महिला पर परिवार वालों को भरोसा था और जिसे 8 साल की बच्ची मौसी कहकर बुलाती थी उसी महिला ने 8 साल की बच्ची का अपहरण किया। मामला कटियाघट इलाके का है।

जब अचानक सहेलियों के साथ खेल रही 8 साल की मासूम लापता हो गई। परिवार वालों ने बच्ची की काफी तलाश की जिसके बाद पुलिस से मदद ली गई। पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की तो बच्ची की मुँह बोली मौसी ही अपहरणकर्ता निकली। जिसके बाद बच्ची को बरामद कर परिवार वालों के सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया।
मामला सोमवार की शाम को हुआ जब एकता चौक कटियाघा में रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची खुशबू अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान, गढ़ा के सूपाताल इलाके में रहने वाली वंदना विश्वकर्मा वहां पहुँची। वंदना, खुशबू की मुंहबोली मौसी है और अक्सर उसके घर आती-जाती थी। उसने बच्ची को अपने साथ चलने के लिए कहा और खुशबू उसके साथ चली गई।

जब देर शाम तक खुशबू घर नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता परेशान हो गए। उन्होंने आस-पड़ोस और बच्ची की सहेलियों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। जब सभी प्रयास विफल हो गए, तो रात होते ही परिजन घबराकर गौरी चौकी पुलिस के पास पहुँचे और बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, गौर चौकी पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया। सबसे पहले, पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।

फुटेज में एक महिला बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और बच्ची की सहेलियों से पूछताछ की, जिससे यह पुष्टि हुई कि वह महिला कोई और नहीं, बल्कि वंदना विश्वकर्मा ही थी। पुलिस ने बिना समय गवाए वंदना के ठिकानों का पता लगाया, जाँच में सामने आया कि वंदना बच्ची को लेकर आईटीआई के पास स्थित अपने एक किराए के कमरे में गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात में ही उस कमरे में दबिश दी और बच्ची को सकुशल वंदना के कब्जे से मुक्त करा लिया। पुलिस ने तुरंत ही वंदना विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस वंदना से बच्ची को अपहरण करने के कारण के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

दर्ज करें कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर, 20 सालों तक क्यों नहीं हुई कार्यवाही

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » मुँह बोली मौसी ने किया भतीजी का अपहरण, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, आरोपी महिला गिरफ्तार