Download Our App

Home » भारत » मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों के बैंक खाते में भेजे 1500 रुपए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों के बैंक खाते में भेजे 1500 रुपए

1.26 करोड़ महिलाओं को मिला रक्षाबंधन का तोहफा

भोपाल (जय लोक)। मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही मोहन भैया ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा भी दिया है। सीएम ने किस्त के 1250 रुपए और राखी के शगुन के 250 रुपए भी बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। योजना की किस्त के अलावा 28 लाख महिलाओं के खाते में गैस सब्सिडी के 43 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। इसमें योजना के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता झलकती है।

 

रक्षाबंधन पर बहनों को शगुन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मोहन सरकार रक्षाबंधन से पहले अगस्त में लाड़ली बहनों को राखी का गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है। सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से 1 हजार 859 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर की। इसमें 1250 रुपए लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त होगी, जबकि 250 रुपए रक्षाबंधन का उपहार। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने योजना की लाभार्थी महिलाओं को राखी का तोहफा देने का ऐलान किया था।

 

भाईदूज से बढ़ जाएगी राशि, बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए
रक्षाबंधन के साथ गिफ्ट के साथ लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी और है। जल्द ही योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए होने वाली है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ऐलान कर चुके हैं कि इस भाईदूज से लाड़ली बहना योजना की किस्त 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 की जाएगी, अब लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपए ज्यादा मिलेंगे।

स्कूल के रास्ते पर दबंगों का कब्जा, शासकीय जमीन को अपनी बताकर स्कूल के गेट पर लगाया टे्रक्टर, कई घंटों तक स्कूली छात्र होते रहे परेशान

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों के बैंक खाते में भेजे 1500 रुपए