जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनो ही चुनाव प्रचार में लगे हुए है। चुनावी सभाएं और रैलियां करते करते इनकी जुबान भी फिसलने लगी है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आपने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे। क्या ये हटा पाएंगे क्या? मैं आपसे पूछना चाहता हूं। राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोडि़ए, आप अपने पापा जी को भी ले आएं तो भी कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है। जबकि धारा 370 हट चुकी है और उसे फिर से लागू करने की बात हो रही है। सीएम को बोलना था कि धारा 370 लगाना थी बोल गए 370 हटाएंगे। सीएम भजनलाल ने धारा 370 को खत्म करने के फैसले को मोदी सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख फैसलों में से एक बताया। इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा, हमने राममंदिर की तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाकर दिया। कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेसी को नफरती भाषा पसंद है। राजस्थान में जब कन्हैया लाल की मौत हुई तो यह कांग्रेसी मुंह पर टेप लगाकर बैठ गए थे। बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं।