जबलपुर के विकास में कोई कमी नहीं आएगी- मुख्यमंत्री
जबलपुर (जय लोक)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भोपाल में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया की जबलपुर के विकास में ना कभी कोई कमी आई है और ना ही भविष्य में आएगी।
मुख्यमंत्री श्री यादव के साथ बैठक में महापौर श्री अन्नू ने हर घर नर्मदा जल पहँुचाना, माँ नर्मदा में लगने वाले एसटीपी प्लांट का कार्र्य, 11 लाख वृक्षारोपण, सोलर योजना, सीआईटीआईआई 2.0 रीडैंसीफिकेशन, डुमना नेचर पार्क, जबलपुर का नामकरण जाबालिपुरम करना, तालाबों, शमशान घाट, एवं अन्य भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया की जल प्लावन, जलसंकट एवं अधोसंरचना के लिए निरंतर कार्ययोजना पर कार्य किया जाएगा।