Download Our App

Home » जबलपुर » मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित होगा जबलपुर-मंत्री श्रीमति उईके

मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित होगा जबलपुर-मंत्री श्रीमति उईके

मुख्य कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने किया ध्वजा रोहण

जबलपुर (जयलोक)। राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस आज हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जा रहा है। जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। यहां सुबह ठीक 9 बजे प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति सम्पतिया उईके ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित परेड में जिला पुलिस बल, एस.ए.एफ., जेल प्रहरी, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एन.सी.सी. के सीनियर ब्वायज एण्ड गल्र्स, एन.सी.सी. जूनियर ब्वायज एण्ड गल्र्स, एनसीसी नेवल यूनिट तथा स्काउट-गाईड की प्लाटून शामिल रहे। परेड में शहर एवं ग्राम रक्षा समिति, ट्रेफिक वार्डन एवं शौर्य दल की टुकड़ी भी सम्मिलित हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर के शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए।

मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए मंत्री उइके ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के संयोजित विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पहले चरण में इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। दूसरे चरण में जबलपुर और ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन शहर बनेंगे। इससे छोटे कस्बे और नगर आपस में जुडक़र विकास की गति को तेज करेंगे। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां एक ही साल में दो बड़े शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य व्यक्तियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सोनानियों और लोकतंत्र रक्षा सेनानियों का शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।
समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, पत्रकारों सहित यहां पहुंचने वाले आम नागरिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई। समारोह स्थल पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में स्थित राष्ट्रीय स्मारकों एवं स्थलों, शासकीय भवनों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया।

मुख्य न्यायाधिपति ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के ओवल लॉन में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस गरिमामय समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सचदेवा द्वारा न्याय व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मोबाइल कोर्ट वाहन, विधिक सहायता जागरूकता रथ और ग्राम न्यायालयों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह के दौरान होप टू अचीवमेंट पहल के तहत ग्वारीघाट के बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को आईपैड, स्कूल बैग और अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी हुआ।

कांग्रेस ने फहराया तिरंगा
आज गणतंत्र दिवस पर शहर कांग्रेस के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के उत्तरा अधिकारियों एवं नगर के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में को सुबह 8.30 बजे तिलक भूमि तलैया शहीदों के स्मारक एवं 9 बजे त्रिपुरी कांग्रेस कमानिया गेट व 9.15 बजे खादी भंडार में ध्वजारोहण किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी संदेश का वाचन हुआ।

जेडीए में संभागायुक्त ने किया ध्वजारोहण
जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संभागायुक्त धनंनजय सिंह भदोरिया प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक वैद्य ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों रहे।

डीआरएम कार्यालय में ध्वजारोहण
मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा मंडल कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर आज प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए गए। इसी तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा द्वारा प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

पाण्डूताल मैदान में ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के ऊर्जा सचिव व एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले रामपुर स्थित पाण्डुताल मैदान में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशेष गढ़पाले सुरक्षा सैनिकों की परेड की सलामी ली। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सुरक्षा निकाय बैण्ड दल द्वारा राष्ट्रीय गीतों की धुन प्रस्तुत की गई।

नगर निगम में महापौर ने किया ध्वजारोहण
नगर निगम मुख्यालय में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वजा रोहण किया। इसके बाद अग्नि सैन्य दल द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार तथा पार्षद उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम  
सरस्वती शिशु मंदिर गलगला में गणतंत्र दिवस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान धूमधाम से शारदा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जिनेंद्र जैन उपाध्यक्ष एडवोकेट सचिन अग्रवाल, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री तुलाराम, दीपांकर बैनर्जी, पूर्णिमा मिश्रा, अनुराग पाठक, सचिन प्रजापति, प्राचार्य रतन मिश्रा दीदी,, सुषमा श्रीवास्तव, अनीता राठौर, प्रियंका यादव, सबा बानो, एकता काबरा, सपना मौर्या, आयुषी साहू, अर्चना विश्वकर्मा, सहित भैया बहिन पूर्व छात्रगण, सहित अभिभावकगण क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।

भंवरताल उद्यान में ध्वजारोहण
भंवरताल उद्यान में विरांगना दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष महापौैर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू तथा पूर्व विधायक विनय सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

बग्लामुखी मंदिर में ध्वजारोहण
सिविक सेंटर स्थित बग्लामुखी मंदिर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रम्हचारी चैतन्यानंद जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

सिंधी विद्या समिति स्कूल में ध्वजारोहण
नगर भाजपा के अध्यक्ष रत्नेश सोनकर द्वारा आज सिंधी विद्या समिति स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रमुख सोनू बचवानी भी उपस्थित रहे।

पमरे महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
पश्चिम मध्य रेल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया जहाँ महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल, सेंट जॉन एम्बुलेंस, स्काउट्स एवं गाइड्स की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया और साथ ही बड़ी संख्या में रेलवे के स्कूली बच्चों द्वारा देश भावनां से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

भाजपा नगर कार्यालय में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय रानीताल में प्रात: 8.30 बजे नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज तथा भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

कितने भी जुल्म कर लो, पीछे नहीं हटूँगा: अविमुक्तेश्वरानंद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित होगा जबलपुर-मंत्री श्रीमति उईके