
जबलपुर (जयलोक)। मेडिकल के मानसिक रोगी विभाग प्रमुख के कक्ष में आज दोपहर को उस समय भगदड़ मच गई जब तेज आवाज के साथ एसी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही कक्ष में धुआं ही धुआं छा गया। यह धुआँ और आग पास ही मानसिक रोग विभाग में फैल गयी। हॉल में बढ़ते धुएं को देखकर मरीजों को बाहर निकाला गया। वहीं इस धुएं से दो सुरक्षा कर्मी बेहोश हो गये। एसी फटने से धुआं आसपास के विभागों में भी फैल गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर मानसिक रोगी विभाग के प्रमुख डॉ. रायचंदानी अपने कक्ष में मरीजों की जाँच कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एसी में विस्फोट हुआ और कमरे में घना धुआं भर गया। कुछ ही पलों में पूरे मानसिक विभाग में आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया। इसी बीच दो कर्मचारी विकास नायडू और पंकज दुबे धुए में दम घुटने की वजह से बेहोश हो गये। जिन्हें तुरंत उपचार दिया गया।

फर्नीचर और मशीनें जलकर खाक
एसी फटने से फैली आग ने फर्नीचर और मशीनें जलाकर राख कर दी हैं। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि इस घटना के बाद से मरीज और उनके परिजनों में दहशत देखी जा रही है।

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव
Author: Jai Lok







