जबलपुर (जयलोक)। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में मॉडल स्कूल के क्षतिग्रस्त भाग के पुर्ननिर्माण को लेकर मॉडल स्कूल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी वरिष्ठ मॉडेलियन सहित जिला शिक्षा अधिकारी व सबंधित विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। इस दौरान मॉडेलियन ने कहा कि एजी ऑफिस के निर्माण के दौरान मॉडल स्कूल के कुछ भाग ध्वस्त हो गया, जिससे वे सभी आहत है क्योंकि मॉडल स्कूल ने न्याय, चिकित्सा, शिक्षा, इंजीनियरिंग, पत्रकारिका, प्रशासनिक व समाजसेवा आदि अनेक क्षेत्रों अदभुत प्रतिभा दी है और उन सभी प्रतिभाओं का इस विद्यालय से विशेष लगाव है अत: वे इसे पूर्व रूप में देखना चाहते है।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा स्कूल के प्रति श्रद्धा गौरव की बात है, आप लोग स्कूल के पूर्व रूप या आधुनिक व नवीनतम रूप में जैसा चाहेंगे वैसा ही क्षतिग्रस्त भाग का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि भावी पीढ़ी के कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए इसे आधुनिक स्वरूप में लाना ज्यादा उचित प्रतीत होता है। मॉडेलियन व कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड सुनील उपाध्याय ने कहा कि गुणवत्ता के साथ समय सीमा में स्कूल जैसा था, वैसा ही बना कर दिया जाएगा। मॉडलियन डॉ. जितेंद्र जामदार ने कहा कि अब भविष्य में मॉडल स्कूल को जमीन अन्य प्रायोजन के लिए हस्तांतरित न की जाए। साथ ही स्कूल की जमीन का सीमांकन कर बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में डॉ. राजेश धीरावानी सहित अन्य मॉडेलियन ने कलेक्टर श्री सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर अपने सारगर्भित विचार रखे। इस दौरान अमरीश मिश्रा, आशीष इंदुरखिया, नितिन अग्रवाल, विशाल केसरवानी, प्रवीण ठाकुर, अनुराग द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
