
जबलपुर (जयलोक)। बीती रात गढ़ा थाना अंतर्गत चायनीज का ठेला लगाने वाले युवक की तीन लोगों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार हो गए थे जिनमें से एक आरोपी को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि विवाद का कारण चायनीज दुकान संचालक द्वारा युवकों को बेवजह दुकान के पास घूमने से रोकना बताया जा रहा है। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि चायनीज फूड ठेला संचालक मोनू चक्रवर्ती की तीन बदमाशों ने सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी।

वारदात उस समय हुई जब मोनू अपने कर्मचारी के साथ दुकान बंद कर रहा था। ठीक उसी दौरान आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मोनू को घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल मोनू को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोनू की हत्या करने वाले रोहित को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी अमन और एक अन्य युवक की तलाश जारी है।

घूमने से रोकने पर हुआ था विवाद- गढ़ा थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि विवाद का कारण रोहित और उसके साथियों द्वारा दुकान के आसपास बेवजह घूमना बताया जा रहा है। पूर्व में कई बार मोनू ने रोहित और उसके साथियों को दुकान के आसपास घूूमने से रोका था जिसके बाद से ही आरोपी उससे रंजिश रखने लगे थे।
रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के नवाचार की सकारात्मक चर्चा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर कर रहीं सुनवाई
Author: Jai Lok







