
जबलपुर (जयलोक)। डिजिटल युग में यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेल विभाग ने और अधिक सुविधा देने का निर्णय किया है। अब रेल यात्री मोबाइल से सीधे भुगतान करके भी अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं। ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से अनारक्षित टिकट निकालने की प्रक्रिया पूर्व से मौजूद है और अब इसको और सरल और सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया है।

नहीं लगेगी लंबी लाइन
इस नई व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण फायदा यह भी देखने को मिलेगा की रेलवे के टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारें कम होंगी। यात्रियों के समय की बचत होगी। रेलवे कर्मचारियों पर भी कार्य का बोझ कम होगा। साथ ही प्रक्रिया आसान होगी।

अप डाउन करने वालों के लिए बड़ी राहत
रेलवे की इस नई व्यवस्था के लागू होते ही आसपास की दूरी से अप डाउन करने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत महसूस होगी। रोजाना यात्रा करने वाले अप डाउन करने वाले यात्री स्मार्ट कार्ड, मंथली पास आदि का उपयोग कर सफर करते हैं लेकिन अब मोबाइल से तत्काल डिजिटल भुगतान करके यात्री अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इनका कहना है
यह सुविधा बहुत पहले से उपलब्ध कराई जा रही थी। लेकिन लोगों को जानकारी न होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। इस तकनीकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन पुन: लोगों को जागरुक कर रहा है। अनारक्षित टिकट के लिए लोगों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा उनके समय की भी बचत होगी। साथ ही युवा पीढ़ी के यात्रियों के लिए यह तकनीकी सुविधा लाभदायक रहेगी। रेलवे स्टेशन पर मशीनों को अब अलग-अलग स्थान पर रखवाया गया है। ताकि यात्री इसका भरपूर उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकें। डॉ माधुरी वर्मा, सीनियर डीसीएम
अजित वर्मा जी स्थापित द्वारा जयलोक का 34 वें वर्ष में प्रवेश
Author: Jai Lok







