Download Our App

Home » जबलपुर » मौज मस्ती वालों के लिए होटल…नशा और हुड़ंग करने वालों के लिए जेल, पुलिस ने बनाई योजना, शहर भर में रखी जाएगी नजर, कई जगह लगेंगे चेकिंग पॉइंट

मौज मस्ती वालों के लिए होटल…नशा और हुड़ंग करने वालों के लिए जेल, पुलिस ने बनाई योजना, शहर भर में रखी जाएगी नजर, कई जगह लगेंगे चेकिंग पॉइंट

जबलपुर (जय लोक)। नए साल के आगमन में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। नए साल के जश्न के मौके पर शहर का माहौल बिगाडऩे वाले बदमाशों पर पुलिस की विशेष नजर हैं। इनमें ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जिन्होंने पूर्व में त्यौहारों या नए साल के मौके पर हुड़दंग या किसी वारदात को अंजाम दिया था। खासतौर पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले जाएंगे जेल

नए साल के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जेल जाना पड़ेगा। शराबियों से निपटने के लिए पुलिस सख्त रूख अपनाएगी। वहीं हुड़दंग करने वाले लोगों के लिए अस्थाई जेल भेजने की तैयारी चल रही है। हर साल देखने में आता है कि नए साल के जश्न की आड़ में सडक़ों पर शराबी युवक तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते नजर आते हैं इसके साथ ही गली मोहल्लों में हुड़दंगबाजों की टोली रात में लोगों की नींद में खलल डालती हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस सडक़ोंं पर तैनात रहेगी।

पुलिस बल रहेगा तैनात

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। जिसमेंं संवेदनशील स्थानों, गली मोहल्लों व शहर के आने जाने वाले मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

नशे में ड्राइविंग पर सख्ती

पुलिस की टीमें ब्रेथ एनालाइजर के साथ प्रमुख चौराहों और सडक़ों पर मौजूद रहेंगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और लाइसेंस रद्द करना शामिल हो सकता है।

सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी

शहर के पिकनिक स्पॉट सहित सार्वजनिक स्थानोंं पर पुलिस नजर बनाए रखेगी। जिसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे से भी नजर बनाए रखेंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेड्स लगाए गए जाएंगे।

होटलों पर नजर

होटल,पब, क्लब और रेस्तरां के लिए विस्तृत सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, क्षमता से अधिक भीड़ न जुटाने और आग सुरक्षा मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

ड्रग्स और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक

पुलिस ने नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए हैं। इस अभियान का असर नए साल में भी देखने को मिलेगा। शहर के होटल, रेस्टारेंट में जश्न की आड़ में नशीले पदार्थ परोसे जाने पर कार्रवाही की जाएगी।

यहां रहेगी विशेष चैकिंग

भेड़ाघाट, रेस्टारेंट एवं मैरिज हॉल, शहर के दोनों मॉल, कटाव, सदर, सिविक सेंटर, गोरखपुर, ग्वारीघाट, भटौली, विजय नगर क्षेत्र, बरगी बांध, नर्रइ ग्राम, बरेला, महाराजपुर, त्रिपुर सुंदरी मार्ग, डुमना नेचर पार्क, न्यू भेड़ाघाट, परियट, बाइपास एवं तिलवारा पुल पर सहित प्रतिष्ठत होटलों एवं चिन्हित फार्महाउसों पर पुलिस का पहरा रहेगा।

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » मौज मस्ती वालों के लिए होटल…नशा और हुड़ंग करने वालों के लिए जेल, पुलिस ने बनाई योजना, शहर भर में रखी जाएगी नजर, कई जगह लगेंगे चेकिंग पॉइंट