Download Our App

Home » अपराध » युवक की चाकू मारकर हत्या

युवक की चाकू मारकर हत्या

रांझी में घर से बुलाकर दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (जयलोक)। शहर में साल की शुरूआत से ही हत्या जैसे मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला रांझी थाना क्षेत्र में सामने आया है यहां एक युवक की दो युवकों ने चाकू मारकर आज सुबह हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को घर से बाहर बुलाया और अचानक ही चाकू से हमला कर दिया। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले आरोपी भाग निकले। हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की माँग की है। रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने आयुष सोनकर पर दनादन चाकूओं से कई वार किए। बताया जा रहा है कि आयुष अपने घर पर था तभी दो युवक उसके घर पहुंचे और उसे घर से बात करने के लिए बाहर बुलाया। आयुष जैसे ही दोनों युवकों से बात करने के लिए घर के बाहर आया तभी युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दूसरी ओर लहुलुहान हालत में आयुष को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की शिनाख्त
सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली और एक आरोपी की शिनाख्त होने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं।

पुरानी रंजिश का लिया बदला
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी का नाम लड्डू बावरिया है। जिसका आयुष से पुराना विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच हाथापाई तक हो चुकी है। तभी से आरोपी आयुष को मारने की योजना बना रहा था। दो दिनों पूर्व भी इनके बीच विवाद होने की बात सामने आ रही है। जिसका बदला लेने के लिए आज सुबह आरोपी अपने एक साथी के साथ आयुष के घर पहुँचा था और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।

बेटे को लहुलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंची माँ
घायल बेटे को लहुलुहान हालत में देखकर उसकी माँ घबरा गई और उसे लहुलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन रास्ते में ही आयुष की मौत हो गई।

इनका कहना है
पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।
उमेश गोल्हानी, रांझी थाना प्रभारी

बरेला हादसा में 5वीं मौत, हाई वे जाम, 25 लाख और घायलों को 10 लाख रुपए देने की माँग

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » युवक की चाकू मारकर हत्या