Download Our App

Home » Uncategorized » युवक ने किया भाभी और तीन माह की भतीजी का कत्ल

युवक ने किया भाभी और तीन माह की भतीजी का कत्ल

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सनसनीखेज वारदात हुई है। एक युवक ने अपनी भाभी और मासूम भतीजी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना वेवसटी इलाके के गांव बम्हेटा में मां और उसकी तीन माह की बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक महिला के पति ने हत्या का आरोप अपने छोटे भाई पर लगाया है। बम्हेटा गांव की रहने वाली परवीन (30) पत्नी बुरहान अपनी तीन माह की बेटी को गोद में लेकर घर के आंगन में बैठी थी। आरोप है कि महिला का देवर घर में आया और किसी बात को लेकर उसकी भाभी परवीन में कहासुनी हो गई। वेब सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि कहासुनी के दौरान आरोपी देवर ने दुपट्टे से परवीन का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने तीन माह की भतीजी की भी उसी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » युवक ने किया भाभी और तीन माह की भतीजी का कत्ल