Download Our App

Home » अपराध » युवती की मंगेतर ने की हत्या, रिछाई की घटना, शादी टूटने से मंगेतर था नाराज

युवती की मंगेतर ने की हत्या, रिछाई की घटना, शादी टूटने से मंगेतर था नाराज

 

 

जबलपुर (जयलोक)। रिछाई क्षेत्र में काम कर घर लौट रही एक युवती की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवती की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका मंगेतर ही था। जो वारदात को अंजाम देने के बाद अपने साथी के साथ भाग निकला।

युवती का नाम रिचा रजक बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम रिचा रजक रोज की तरह फैक्ट्री से काम समाप्त कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे साहिल रजक ने उसे रोका और अचानक उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रिचा गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल उत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई।

इलाज के दौरान उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार युवती ने दम तोड़ दिया। हत्या की वजह के संबंध में कहा जा रहा है कि रिचा की शादी पहले साहिल के साथ होनी थी। लेकिन किसी कारणवश उनका रिश्ता टूट गया। इसी बात से साहिल नाराज रहने लगा था। जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल रजक कुछ दिनों से रिचा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और मौके की तलाश में था। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया।

 

अंजू भार्गव ने दिया भाजपा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » युवती की मंगेतर ने की हत्या, रिछाई की घटना, शादी टूटने से मंगेतर था नाराज