
जबलपुर (जयलोक)। लिट् फेस्ट 2025(द्वितीय संस्करण) के अंतर्गत सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल, ग्वारीघाट में पूरे देश में विख्यात तथा 63 वें महाराष्ट्र सर्वश्रेष्ठ नाटक सम्मान प्राप्त विख्यात नाटक-माधव का सफल मंचन 29 अप्रैल को शाम 6:30 बजे विद्यालय के सत्यरंग प्रेक्षालय में पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हुआ। रंगमंच की अदभुत कृति ‘माधव’ श्री कृष्ण के जीवनी से मनुष्य जीवन के सार तक का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। माधव वृंदावन के चंचल बांसुरी वादक से लेकर द्वारका के सुदर्शन-धारी राज व्यक्ति तक की उनकी यात्रा को इस नाटक में खूबसूरती के साथ दर्शाया गया। इस हिंदी नाटक के माध्यम से श्रीकृष्ण की शक्तिशाली लीलाओं का मंचन अद्धभुत रोंगटे खड़े कर देने वाला और मंत्रमुग्ध करने वाला था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पी एस शेखावत (जीओसी, मध्य भारत), विद्यालय अध्यक्ष अनिल ग्रोवर, विद्यालय संचालिका तरंग ग्रोवर, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, दविंदर सेठी, (एडमिनिस्ट्रेटर) वंदना वोहरा, अभिभावक गण, शिक्षक गण, विद्यार्थीगण सभी की गरिमामयी उपस्थिति में नाटक का शानदार मंचन हुआ। इस सुविख्यात नाटक को आशुतोष द्विवेदी ने कलमबद्ध किया,संगीत ए आर रहमान एवम निर्देशन कुलविंदर बख्शीश सिंह ने दिया।
इस कलात्मक नाट्य प्रस्तुति में पात्रों, सुंदर पटकथा, ध्वनि संयोजन के द्वारा सभी का मन मोह लिया। साथ ही सभी दर्शकों व विद्यार्थियों के स्मृति पटल पर एक आध्यात्मिक व दार्शनिक चिंतन, वैचारिक सम्प्रेषण की अमिट छाप छोड़ गया।
सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के भव्य वातानुकूलित व आधुनिक प्रेक्षालय ने जन-मानस के आनंद में कई गुना वृद्धि की,सभी इस नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा करते दिखाई दिए। सभी इस बात की प्रशंसा भी कर रहे हैं कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सनातन परंपरा को आने वाली पीढ़ी में जीवंत करने के बहुत ही सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

Author: Jai Lok







