Download Our App

Home » कानून » राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

लातूर
महाराष्ट्र की एक अदालत ने मनसे चीफ राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। राज ठाकरे के खिलाफ 16 साल पुराने एक मामले में यह वारंट जारी किया गया है। इस मामले में राज ठाकरे एक बार कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं। राज पर आरोप है कि उन्होंने साल 2008 में निलंगा शहर में भडक़ाऊ भाषण दिया था, जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उदगीर मोड पर परिवहन निगम की बसों को आग लगा दी थी। इस मामले में मनसे प्रमुख और उनके साथ अन्य सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोपी के तौर पर राज ठाकरे का नाम है। इसी मामले को लेकर 2008 से निलंगा कोर्ट में राज ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस चल रहा है। इस मामले में पहले भी एक बार राज ठाकरे कोर्ट में पेश हुए थे। राज ने कोर्ट की हर तारीख पर उपस्थित रहने में खुद को असमर्थ बताया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन अब फिर तारीख पर उपस्थित रहने की वजह से निलंगा कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में पहले सभी आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट के सामने जमानत मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट में हाजिर न होने से जमानत की अर्जी कोर्ट ने ठुकरा दी थी, लेकिन 30 अगस्त के दिन इन आठ में से चार आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जिसके बाद कोर्ट ने नया जुर्माने लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी। अब जल्द ही राज ठाकरे को भी कोर्ट में पेश होना होगा, तभी उन्हें जमानत मिलेगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी