
जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की खबरे अक्सर सामने आती रहीं हैं। लेकिन कल रात अतिक्रमण टीम ने सौ से ज्यादा ठेले टपरों पर कार्रवाही की है। यह कार्रवाही रात भर चली, जिसमें टीम ने हनुमानताल, गोहलपुर, रद्दी चौकी और मदार टेकरी इलाकों से ठेले टपरे अलग किए। रातभर चली यह कार्रवाही सुबह 5 बजे खत्म हुई। जिसमें टीम ने सडक़ पर जमे अवैध कब्जों को अलग किया। यह सभी क्षेत्र संवदेनसील हैं इसलिए तीन थानों का पुलिस बल कार्रवाही के दौरान मौजूद रहा।

चार क्षेत्रों से हटे सौ कब्जे
निगम की टीम ने रात 12 बजे से अपनी कार्रवाही शुरू की। जिसमें चार क्षेत्रों हनुमानताल, गोहलपुर, रद्दी चौकी और मदार टेकरी में लंबे समय से जमे अतिक्रमणों को हटाया। कई बार दुकान संचालकों को चेतावनी और नोटिस देने के बाद भी दुकान संचालकों ने अपने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए।

तीन थानों का पुलिस बल रहा तैनात
कार्रवाही के दौरान तीन थानों हनुमानताल, गोहलपुर और आधारताल का पुलिस बल यहां तैनात रहा। सुरक्षा की दृष्टि से करीब 50 जवानों को यहां तैनात किया गया। सुबह अतिक्रमणकारी खत्म होने तक बल तैनात रहा।

कुछ को 12 घंटों को दिया समय
इसके साथ ही अतिक्रमण अमले ने कई कब्जेधारियों को अपने अपने ठेले टपरे खुद ही हटाने के लिए 12 घंटे का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। निगम अमले का कहना है कि यहां बाजार रात में भी खुला रहता है जिससे दिन जैसी भीड़भाड़ देखने को मिलती है। हालांकि टीम ने यहां के दुकानसंचालकों को दोबारा अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी है।
Author: Jai Lok







