जबलपुर, (जयलोक)
केरल सरकार के प्रमुख सचिव डॉ. राजू नारायण स्वामी ने यहां कहा कि वर्तमान दौर में कम्प्यूटरीकरण बढ़ा हैं जिससे सायबर से संबंधित अपराध की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी विभाग, विश्वविद्यालयों और जहां तहां निजी कंपनियों में भी यहां तक की लेन देन भी आज तक सब कुछ ऑनलाइन हो रहा हैं। इसलिए लोगों को सायबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को शिक्षित होने के साथ-साथ जागरूक होना भी जरूरी है। डॉ. राजू यहां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा आयोजित लॉ एंड सिक्योरिटी विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर उन्होंने सायबर अपराध के दुष्प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला और सायबर लॉ से संबंधित प्रावधानों पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. राजू ने सायरबर क्राईम के विभिन्न चरणों को विस्तार से बताया और उनसे बचने के संबंधित प्रावधानों को भी बताया। व्याखान कार्यक्रम में रादुविवि के कुलपति डॉ. राजेश वर्मा, कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो.दिव्या चंसौरिया एवं विधि विभागाध्यक्ष प्रो.ममता राव ने भी व्याख्यान माला को संबोधित किया और डॉ. राजू नारायण स्वामी के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ-साथ उनके उत्कृष्ट योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ.राजू सहित अन्य अतिथियों को विधि विभाग की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संकाय अध्यक्ष प्रो. दिव्या चंसौरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापक, छात्र, छात्राएं और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।