रायगढ़ा। ओडि़शा के रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल लाइन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। दरअसल सिकरपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर फंसी एक एंबुलेंस को टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई। गनीमत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक निजी आई हॉस्पिटल की एंबुलेंस जिसमें आठ मरीज सवार थे, रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इसी बीच, एक मालगाड़ी ट्रैक पर आ गई और एंबुलेंस को टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गई। हादसे के समय सतर्कता दिखाते हुए लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। इस एंबुलेंस में सवार मरीज आंखों की सर्जरी के लिए अनंता आई हॉस्पिटल जा रहे थे। उनके साथ एक आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। हुआ यह कि घटना होती उससे पहले ही एंबुलेंस में सवार सभी मरीज और ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल गए थे।
