Download Our App

Home » जबलपुर » लापरवाही पर सजा तो अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ होंगे पुरस्कृत

लापरवाही  पर सजा तो अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ होंगे पुरस्कृत

जबलपुर (जयलोक)। एसआईआर में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी की जा रही है। वहीं एसआईआर कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए देर रात तक रुकने के लिए चाय पानी और भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से प्राप्त भरे हुये गणना फार्म के डिजिटाइजेशन के कार्य को गति देने जिले में अनूठी पहल शुरू की गई है। अब शनिवार 22 नवंबर से हर दिन अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना फार्म का डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ और उनके सहयोगी को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार बीएलओ एवं उनके सहयोगी को प्रोत्साहित करने और उनके बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की जा रही इस पहल के तहत जिले की आठों  विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना फार्म का डिजिटाइजेशन करने वाले एक-एक बीएलओ एवं उनके सहयोगी को मूवी के दो-दो टिकिट और 500-500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।

कार्य से अनुपस्थित रहने पर बीएलओ को नोटिस – मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति लापरवाही बरतने और मतदाताओं के सत्यापन कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने विधानसभा क्षेत्र पूर्व के मतदान केंद्र क्रमांक-59 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नाजरीन अख्तर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस का जबाब शनिवार की शाम 5 बजे तक समक्ष में उपस्थित होकर देने के निर्देश दिये हैं।

दो भाईयों ने की थी कृषि मंडी में 19 लाख की लूट, आर्थिक तंगी, कर्ज और पारिवारिक जिम्मेदारियों ने बना दिया लुटेरा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » लापरवाही पर सजा तो अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ होंगे पुरस्कृत