
जबलपुर (जय लोक)। जनसमस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले निगम अधिकारियों पर निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में सीएम हेल्पलाइन के कार्यों में कोताही बरतने और अनुशासनहीनता दिखाने पर संभाग क्रमांक 15 सुहागी के उपयंत्री राज नारायण सराफ के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

निगमायुक्त द्वारा सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी।

इस बैठक से उपयंत्री राज नारायण सराफ बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। विभागीय कार्यों के प्रति इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये और वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्शों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने तत्काल प्रभाव से उपयंत्री की एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।
निगमायुक्त अहिरवार ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाली सीएम हेल्पलाइन योजना में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करना प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का नैतिक एवं शासकीय दायित्व है। कार्रवाई के साथ-साथ निगमायुक्त ने निगम के अन्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं।
Author: Jai Lok







