Download Our App

Home » हादसा » लाल किला के पास कार में विस्फोट 9 की मौत, हाई अलर्ट पर दिल्ली

लाल किला के पास कार में विस्फोट 9 की मौत, हाई अलर्ट पर दिल्ली

नई दिल्ली (जयलोक)।आज शाम देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर खड़ी एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि आसपास खड़ी कई गाडिय़ां आग की चपेट में आ गईं दूर-दूर तक गाडिय़ों के और इमारत के कांच टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके की चपेट में कुछ लोगों के चिथड़े उड़ गए और उनके सब अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे । दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। लोगों को कहना है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है। घटना में कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को पास के एलएनजेपी अस्पताल और सब्ज़ी मंडी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी से तलाश रहे सुराग- अब इस घटना के बाद से पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से घटना के सुराग जुटाने में लग गई है। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और ऐतिहासिक स्थलों पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। मौके से बरामद कार के अवशेषों की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक सामग्री में क्रष्ठङ्ग या किसी उच्च क्षमता वाले रासायनिक पदार्थ के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में फरीदाबाद से क्रष्ठङ्ग बरामद हुआ था और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध नेटवर्क पर कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार को लाल किला पर्यटकों के लिए बंद रहता है, इसलिए क्षेत्र में सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम थी। हालांकि, कई सैलानी जो इस नियम से अनजान थे, उस क्षेत्र में पहुंचे हुए थे, जिसके कारण कुछ लोग विस्फोट की चपेट में आ गये।  फिलहाल एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियां मिलकर धमाके के कारणों की जांच कर रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय ने घटना पर रिपोर्ट तलब की है।

सीएम ने ओंकारेश्वर परियोजना की बढ़ी लागत को दी मंजूरी

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » लाल किला के पास कार में विस्फोट 9 की मौत, हाई अलर्ट पर दिल्ली