मंडी मदार टेकरी में आज मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश की अगुवाई में एकत्रित होंगे लोग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय निकले गश्त पर, लिया मौके का जायजा
जबलपुर (जयलोक)। वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन को लेकर देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन हुए हैं और कुछ स्थानों पर तनाव का माहौल देखा जा रहा है। आज मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश की अगुवाई में मंडी मदार टेकरी में दोपहर बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा इसके विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाना है। समाचार लिखे जाने तक वहां कुछ लोग एकत्रित हुए थे और इस कार्यक्रम में विलंब हो रहा था। लेकिन देश के अन्य हिस्सों में हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजामत किए हैं। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि 450 के करीब अधिकारियों-कर्मचारियों का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जिले में स्थिति शांतिपूर्ण व सामान्य है। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गश्त पर निकले थे।
गौरतलब है कि देश में कई स्थानों पर कल कुछ घटनाएं सामने आई है जहां पर हनुमान जयंती के मौके पर कई शहरों में इसके विरोध में पथराव और झड़प की स्थिति भी देखी गई। हालांकि शहर में इस दौरान कहीं कोई विवाद देखने को नहीं मिला। हनुमान जयंती के मौके पर जगह जगह पुलिस बल तैनात किया था। शोभायात्राएं सहित धार्मिक कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए। लेकिन हनुमान जयंती के दूसरे दिन आज शहर में भी वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन के विरोध में आवाजें उठने लगीं हैं। आज इसी कड़ी में मंडी मदार टेकरी में मुस्लिम समाज द्वारा प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान यहां विवाद की स्थिति निर्मित ना हो इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वक्फ बोर्ड बिल संसद में पास होने पर एक पक्ष जहां इस पर सहमति जताते हुए इसे जरूरी बता रहा है तो वहीं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड बिल पास होने के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग आज मंडी मदार टेकरी में एकत्रित हो रहे हैं। जहां वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन को लेकर यहां पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन सौंप कर मुस्लिम समुदाय अपनी माँग केन्द्र शासन तक पहुँचाने की कोशिश करेगा।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर अन्य शहरों की तरह शहर में किसी तरह का माहौल खराब ना हो इसलिए पुलिस पहले से ही अलर्ट है। मंडी मदार टेकरी और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आज जिला और पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान मंदी मदार टेकरी पर है। जिला और पुलिस प्रशासन यह पूरी कोशिश करेगा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित ना हो।
8 हजार लोगों की भीड़ पहुँची
समाचार लिखे जाने तक मंडी मदार टेकरी में 8 हजार लोग पहुँच चुके थे, वहीं लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ यहाँ बढ़ती जा रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।
अधिकारियों की नजर
मंडी मदार टेकरी में वक्फ बिल संशोधन को लेकर मुस्लिम समुदाय की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए मौके पर कई पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यहां की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
इनका कहना है
मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ लोगों ने ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा है। सुरक्षा के लिहाज से और यातायात सहित व्यवस्थाओं हेतु 450 का अतिरिक्त पुलिस बल महत्वपूर्ण बिंदुओं सहित आयोजन स्थल पर तैनात किया गया है। स्थिति पूर्णत: सामान्य और शांतिपूर्ण है समाज के लोगों से चर्चा हुई है वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना ज्ञापन मौके पर ही अधिकारियों को सौंपेंगे।
संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक
