जबलपुर (जयलोक)। लबे समय से चल रही नेता प्रतिपक्ष पद की खींचतान के बाद आखिर आज इस बात पर फैसला हो ही गया कि नेता प्रतिपक्ष के पद को आखिर कौन संभालेगा । कांग्रेस पार्टी ने अमरीश मिश्रा को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी है। इसके पूर्व एमआईसी में अमरीश मिश्रा को स्वास्थ विभाग का प्रभारी बनाया गया था । कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से नगर पालिक निगम जबलपुर में पार्षद अमरीश मिश्रा को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं एडवोकेट शगुफ्ता उस्मानी उप नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम जबलपुर होंगी। अयोध्या तिवारी को सचेतक कांग्रेस पार्षद दल नियुक्त किया गया है।अमरीश मिश्रा ने जय लोक से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और साथी पार्षदों ने उनपर यह विश्वास जताया है तो वो उनके विश्वास पर बिलकुल खरे उतरेंगे। अमरीश ने अपनी इस नियुक्ति के लिए विशेष तौर पर वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा , पूर्व मंत्री लकहान घनघोरिया, तरुण भनोत के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही नगर के सभी वरिठ कांग्रेस जनों का भी आभार व्यक्त किया है।