Download Our App

Home » जीवन शैली » वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर श्री श्री रविशंकर देंगे मार्गदर्शन

वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर श्री श्री रविशंकर देंगे मार्गदर्शन

जबलपुर (जयलोक)।
विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर 21 दिसंबर शनिवार को एक लाइव ध्यान सत्र में बतौर मार्गदर्शन उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन यूनाइटेड नेशन्स एसेंबली करवा रही है, 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित करने के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक दिन हर साल ध्यान के फायदों को बताने के लिए होगा। इसके साथ ही मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ पर मेडिटेशन के प्रभाव भी बताए जाएंगे, इसके अलावा वल्र्ड पीस और यूनिटी पर भी जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर मुख्य भाषण देंगे, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का विषय वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए ध्यान होगा। शहर में यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फो सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में शाम 6.30 बजे देखा जा सकता है। इस संबंध में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने इस ध्यान यज्ञ का हिस्सा बनने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है।
क्यों महत्वपूर्ण है वल्र्ड मेडिटेशन डे – यूनाइटेड नेशन एसेंबली के वल्र्ड मेडिटेशन डे मनाना इस बात को जाहिर करता है कि मॉर्डन लाइफस्टाइल की समस्याओं से निपटने के लिए मेडिटेशन की जरूरत है। जैसे स्ट्रेस, वायलेंस जैसी परेशानियों से निपटने के लिए मेडिटेशन की जरूरी है। 43 सालों में 180 देशों में मेडिटेशन के फायदे बताने वाले गुरुदेव मेडिटेशन को मेंटल क्लियरिटी, इमोशनल स्टेबिलिटी बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका मानते हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर श्री श्री रविशंकर देंगे मार्गदर्शन