जबलपुर (जय लोक)
वाहन चोर गिरोह के संबंध में जाँच पड़ताल कर रही कोतवाली पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ और सूचनाएं मिली हैं। जिसके आधार पर वाहन चोर गिरोह और वाहन को काटने का काम करने वाले एक पुराने अपराधी किस्म के कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र से एक वाहन चोरी होने के मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह कबाड़ी पुराना अपराधी किस्म का व्यक्ति है और इसके खिलाफ पूर्व में एनएसए जैसी सख्त कार्यवाहियाँ भी हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस संदिग्ध आरोपी को गुरंदी क्षेत्र से पकड़ा है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि चोरी के चार से पाँच दोपहिया वाहनों को उसके कबडख़ाने में काटकर गला दिया गया है। पुलिस की जाँच पड़ताल जारी है जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा सामने आ सकता है। अन्य संदिग्ध लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।