Download Our App

Home » खेल » विधायक कप में चीयर गल्र्स पर शुरू हुई राजनीति, पूर्व विधायक ने तंज कसा, बरगी विधायक ने दिया जवाब

विधायक कप में चीयर गल्र्स पर शुरू हुई राजनीति, पूर्व विधायक ने तंज कसा, बरगी विधायक ने दिया जवाब

जबलपुर (जयलोक)। जिले में बरगी विधानसभा के अंतर्गत विधायक क्रिकेट कप प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अब आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। इस प्रतियोगिता में आयोजकों द्वारा आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को चीयर लीडर के रूप में बुलाया गया था जो अपने विशेष परिधान में नजर आ रही थीं और क्रिकेट के बीच में थिरकती भी नजर आ रही थीं। इस आयोजन का जो वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व विधायक संजय यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बरगी क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं हैं। गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है और बरगी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में भीषण जल संकट उत्पन्न होता है। लेकिन वर्तमान विधायक इन गंभीर समस्याओं के प्रति चिंता नहीं कर रहे हैं बल्कि चीयर गल्र्स के साथ डांस करने में व्यस्त हैं। विधायक कप में चियर्स गल्र्स के प्रदर्शन को लेकर तब राजनीति शुरू हो गई है। वर्तमान विधायक नीरज सिंह लोधी ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आपत्ति करने वालों की तकलीफ  सिर्फ  इतनी है कि एक खेल प्रतिभा को निखारने का आयोजन सफलता के साथ पूर्ण हुआ। भारतीय जनता पार्टी के बरगी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत के साथ इस क्रिकेट का प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। मैं विधायक होने के पहले भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और इसी नाते अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसी आयोजन में खुशी मनाने और उनके साथ नाचने गाने को बुरा नहीं समझता। रही बात क्षेत्र की समस्याओं की तो उस पर हम पूरी तरीके से अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। आयोजन शहपुरा में हुआ, विपक्ष के लोगों का कहना है कि केवल भीड़ बढ़ाने और वहां मजमा लगाने के उद्देश्य से चीयर गल्र्स को बुलाया गया। आयोजन के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें यह देखा जा रहा है कि लोग क्रिकेट से अधिक चीयर गल्र्स के डांस पर हूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार के एक डांस में विधायक नीरज सिंह लोधी भी नजर आ रहे हैं।विधायक नीरज सिंह ने अपने पक्ष में मीडिया से कहा है कि क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन समिति अलग थी। चीयर गल्र्स को बुलवाने का निर्णय उनका था। विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मैं उनको जो भी मदद चाहिए थी वह दी गई थी। चीयर गल्र्स को बुलाने को वह बुरा नहीं मानते क्योंकि यह प्रचलन हर स्थान पर है। इसमें किसी प्रकार की अश्लीलता नहीं परोसी गई है जिसे राजनीति का मुद्दा बनाया जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चियर्स गल्र्स के डांस और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के डांस के वीडियो पर लोग अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।

 

दैनिक जय लोक के सवालों पर मंत्री प्रहलाद पटेल के बेबाक जवाब

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » खेल » विधायक कप में चीयर गल्र्स पर शुरू हुई राजनीति, पूर्व विधायक ने तंज कसा, बरगी विधायक ने दिया जवाब