जबलपुर (जयलोक)
उम्र के इस पड़ाव में अपनी जिम्मेवारियां, शौक पूर्ण कर चुके लोगों को जब इस मोड़ पर अपने साथ न दे रहे हो, तो ऐसे में वृद्ध आश्रम का सहारा उनके जीवन में मायने रखता है उन्हें इंतजार रहता है उन खुशियों के पल का। ये उन लोगों की प्रतीक्षा करते हैं जो अपने विशेष अथवा मांगलिक अवसर उनके साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। महा रक्तदान कार्यक्रम तथा आजादी के अमृत महोत्सव को इवेंट बनाकर सेलिब्रेट करने वाले इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री सौरभ बड़ेरिया विगत दो वर्षों से अपना जन्मदिन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जबलपुर वृद्ध आश्रम में निवास रात वृद्ध जनों के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर उनका पूरा परिवार, इन वृद्ध जनों के बीच, खुशियों के इस पल को भली भांति सेलिब्रेट करता है, एंजॉय करता है, इसका उन्हे भी वर्ष भर इंतजार रहता है।विगत कुछ वर्ष पूर्व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि समस्त सदस्य अपने-अपने विशेष कार्यक्रम वृद्ध जनों के बीच मनाएं जिससे उनको समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहने का अहसास होता रहे और वृद्धाश्रम के संचालन में संभ्रांत नागरिकों के योगदान को प्रोत्साहन मिले। इसको अमल में लाते हुए अगर दो वर्षों से उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया यहां लगातार कार्यक्रम कर रहें हैं। उनके साथ उनकी अर्धांगिनी श्रीमती सोनिया बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया, अनिता बड़ेरिया के साथ, श्रीमती आशा बड़ेरिया, शंभूदयाल बड़ेरिया भी पहुँचे।
सचिव आशीष दीक्षित प्रदेश प्रबंध करने के सदस्य डॉ सुनील मिश्रा, कार्यकारिणी के सदस्य, बलदीप मैनी, डॉ. राजेश मिश्रा, नीरज वर्मा, डॉ. अभिषेक दुबे, सुनील गर्ग, डॉ आकांक्षा शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री समस्त टीचिंग फैकल्टी के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
