जबलपुर (जयलोक)।
खमरिया थाना अंतर्गत देर रात नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान में दनादन गोलियां चलाईं। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। लेकिन पूरी वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खमरिया थाना में शराब दुकान के कर्मचारी ने मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खमरिया थाना प्रभारी गजवति कुसाम ने बताया कि शराब दुकान संचालक ने शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक ने दुकान में आकर दनादन गोलियाँ चलाईं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की तो पाया कि दुकान में तीन से चार राउंड फायर किए गए थे। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच की तो उसमें एक युवक गोली चलाते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने अपनी जाँच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलाई गोली
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोली चलने से कोई घायल नहीं हुआ है। आरोपी ने दहशत फैलान के उद्देश्य से गोली चलाई थी। हालांकि आरोपी कौन है यह पता नहीं चल सका है। पुलिस दुकान संचालक और दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। यह आशंका जाहिर की जा रही है कि शराब लेने की बात को लेकर पूर्व में आरोपी का दुकान में किसी के साथ विवाद हुआ होगा जिसका बदला लेने के लिए यह गोलियाँ चलाई गईं।
इनका कहना है
शराब दुकान में तीन से चार राउंड फायर किए गए हैं, आरोपी की तलाश जारी है।
गजवति कुसाम,
खमरिया थाना प्रभारी