Download Our App

Home » अपराध » शराब पीने से रोकने पर युवक की चाकू से हत्या

शराब पीने से रोकने पर युवक की चाकू से हत्या

शराब पीने से रोकने पर युवक की चाकू से हत्या
तीन शराबियों ने की हत्या, आरोपी फरार, कांचघर की घटना

जबलपुर (जयलोक)।
घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास बीती रात तीन शराबियों ने मिलकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। तीनों शराबियों के बारे में कहा जा रहा है कि तीनों अपराधिक प्रवत्ति के हैं जो आएदिन क्षेत्र में शराबखोरी के साथ मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। बदमाशों का खौफ इतना है कि क्षेत्रीय लोग इनसे कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे। लेकिन बीती रात जब तीनों को रास्ते शराब पीते हुए क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने देखा तो इन्हें कहीं और जाकर शराब पीने को कहा। जिसे तीनों युवक भडक़ गए और चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी लगते ही घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रक्त रंजित अवस्था में जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए घमापुर थाना प्रभारी ने बताया कि नवीन शर्मा निवासी कांच का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपर था, जो कल रात दशहरा घूमने गया था। जब वह अपने घर आ रहाथा तभी उसने देखा कि रास्ते में सनी कोल, हर्षित गौतम और अमन चौधरी को खुलेआम सडक़ पर शराब पीते हुए देखा। जिसके बाद नवीन ने तीनों को कहीं और जाकर शराब पीने को कहा। जिससे विवाद बढ़ता गया और तीनों शराबियों ने मिलकर नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी इसी बीच शनि नामक युवक ने अपनी जेब में रखा चाइनीज चाकू निकाला और लगातार नवीन पर कई बार किये। युवक के पेट में चाकू फंसा रह गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपितों की तलाश सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में आरोपित शनि नामक युवक पूर्व में हुई घमापुर थाना अंतर्गत स्थित गोपाल होटल क्षेत्र में राकेश गोटिया नामक युवक की गोली मारकर की गई हत्या में चश्मदीद गवाह है। शनि व मृतक नवीन एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » शराब पीने से रोकने पर युवक की चाकू से हत्या
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket