
जबलपुर (जयलोक)। शहपुरा की रेलवे कॉलोनी में आज सुबह एक बड़ा अग्रिहादसा हुआ। यहां एक घर में गैस सिलेंडर में धमाके हुए। लगातार दो धमाकों से इलाका दहल गया। खास बात यह है कि इस हादसे में घर के साथ बाहर खड़ी कार पूरी तरह से जल गई वहीं जिस जगह यह धमाका हुआ उससे सौ मीटर की दूरी पर पेट्रोल से भरा रेलवे का टेंकर खड़ा था। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पहुँचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान बेटू श्रीवास्तव का है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग सुबह 8 बजे के आसपास लगी थी। बेटू श्रीवास्तव की बेटी ने घर में हीटर चालू किया और धूप सेंकने के लिए बाहर चली गई। उसी दौरान घर के अन्य सदस्य भी बाहर चले गए। हीटर गर्म होने से उसमें आग लग गई जो पास ही रखे गैस सिलेंडर तक पहुँच गई। गैस सिलेंडर में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ। धमाके से गैस सिलेंडर फट गया और आग बाहर खड़ी कार तक पहुँच गई। आसमान में धुएं के बड़े बड़े गुब्बार दिखाई दिए, क्षेत्रीय लोगों ने जब यह नजारा देखा तो इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि स्टेशन के आउटर पर डीजल पेट्रोल से भरी वैगन खड़ी थी, गनीमत रही कि आग यहां तक नहीं पहुँची वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यहां होती है पेट्रोल डीजल की चोरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रेलवे के टेंकरों से पेट्रोल डीजल की चोरी की जाती है। कई लोग डीजल पेट्रोल चोरी कर घर में स्टॉक करते हैं। इस घटना में बड़ा हादसा टला है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, बता दें कि 6 महीने पहले भी भिटौनी रेलवे स्टेशन पर डीजल पेट्रोल की बैगन में आग लगी थी।

आसपास के घरों में दहशत
इस आग की घटना में आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में भी दहशत देखी गई। आग काफी बढ़ चुकी थी और आग लगने से उठ रहे धुएं का दूर से देखा जा सकता था। आग लगने से आसपास के घरों में छतों पर रखी पानी की टंकी भी पिघल गई।
Author: Jai Lok







