Download Our App

Home » कानून » शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर खतरनाक भवनों का होगा सर्वेक्षण : कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए आदेश

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर खतरनाक भवनों का होगा सर्वेक्षण : कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए आदेश

जबलपुर (जयलोक)
वर्षा काल में खतरनाक दीवालों, मकानों, भवनों आदि के गिरने से लोगों के दबकर मरने और घायल होने की घटनाएं लगातार घट रही हैं। रीवा और सागर में खतरनाक दीवाल के गिरने से बड़ी संख्या में मौत होने की वारदातों ने इस बार मामले में चिंता बढ़ा दी हैं। जबलपुर में भी दो लोगों की मौत दीवाल गिरने से हो चुकी हैं अब सब जगह सर्तकता बरतने वाले कदमों को उठाने की जरूरत समझी जा रही है। जबलपुर के कलेक्टर ने दीपक सक्सेना ने भी आज खतरनाक और जर्जर भावनाओं के सर्वेक्षण के लिए आदेश जारी किए हैं कलेक्टर के आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में ही जर्जर भवनों के सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा।
हाली ही में सागर में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें जर्जर मकान के गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। शहर में भी कल इसी तरह का हादसा हुआ जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने अपनी जान गवां दी। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 74/स्टेनो/2024 के तहत संबंधित अधिकारियों को इन संरचनाओं का सर्वेक्षण कर प्राथमिकता से हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके अंतर्गत: जिला पंचायत, नगरपालिका निगम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत, और ग्राम पंचायत के सभी सचिवों को जर्जर संरचनाओं का सर्वेक्षण कर उन्हें नियमानुसार गिराने के निर्देश दिए गए हैं। जनता से अपील की गई है कि वे जर्जर और खतरनाक संरचनाओं की जानकारी फोटो और लोकेशन के साथ डीएम जबलपुर के व्हाट्सएप नंबर 7587970500 पर भेज सकते हैं। प्राप्त शिकायतों और सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर खतरनाक भवनों का होगा सर्वेक्षण : कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए आदेश