
जबलपुर (जयलोक)। पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की आज सुबह 10 बजे भेड़ाघाट से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शुरूआत की। इस सेवा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के पर्यटन को अब विकास के नए पंख लगेंगे तथा शहर में पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा। जबलपुर में इस नई हेलीकॉप्टर सेवा से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट के पर्यटन के स्थल से जुड़ जाने से अब देश और दुनिया के पर्यटकों के आने की संख्या भी लगातार बढ़ेगी। अब जबलपुर से कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल जुड़ जाएंगे। जबलपुर से कान्हा, बांधवगढ़ एवं मैहर पहुंचना अब और आसान होगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जबलपुर से आज पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ की गई है। यह सेवा सप्ताह में पांच दिन रहेगी जिसमें पर्यटक जबलपुर से बांधवगढ़, कान्हा, मैहर, अमरकंटक, चित्रकूट तक हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे।
केन्द्रीय विमानन मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन और पर्यटन बोर्ड की पहल पर आरंभ की गई पीएम श्री हवाई सेवा का प्रदेश में संचालन फ्लाईओला कंपनी कर रही है। सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पर्यटक हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। कंपनी के बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने बताया कि जबलपुर के भेड़ाघाट के पास कंपनी ने हेलीकॉप्टर का बेस बनाया है जहां से पर्यटकों को उनके पसंद के पर्यटन स्थल ले जाया जाएगा। इस सेवा के लिए अलग-अलग दूरी के हिसाब से किराया तय किया गया है।

हर जगह बनाए बेस
सभी पर्यटन स्थलों में कंपनी ने हैलीकाप्टर की सफल लैडिंग के लिए बेस बनाया है। पर्यटकों को पर्यटन स्थल के आसपास उतारने की व्यवस्था है। पर्यटक कंपनी के आनलाइन बुकिंग की सुविधा भी ले सकते हैं।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर तथा ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष राजकुमार पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अमरकंटक चित्रकूट और मैहर के लिए हेलीकॉप्टर शुरु
हेलीकॉप्टर सेवा में केवल टाइगर रिजर्व ही नहीं जोड़े गए हैं बल्कि इसमें नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक, धार्मिक नगरी चित्रकूट और मैहर को भी हेलीकॉप्टर के जरिए जोड़ा जा रहा है। इनके लिए भी जबलपुर से हेलीकॉप्टर उपलब्ध होगा, आज 20 नवंबर से यह सुविधा शुरू हो गई है, फ्लाई ओला नाम की कंपनी के बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी स्थानों के लिए अलग-अलग टिकट रखी गई हैं। टिकट बुक करने के बाद हवाई सेवा का आनंद लिया जा सकेगा, टिकट ऑनलाइन तरीके से बुक की जा सकेगी।
ये रहेगा किराया
2 जबलपुर-बांधवगढ़ : 3 हजार 750 रुपये
2 बांधवगढ़-कान्हा : 2 हजार 500 रुपये
2 कान्हा-बांधवगढ़ : 2 हजार 500 रुपये
2 जबलपुर-अमरकंटक : 5 हजार रुपये
2 मैहर-चित्रकूट : 2 हजार 500 रुपये
2 मैहर-जबलपुर : 5 हजार रुपये
माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत
Author: Jai Lok







