Download Our App

Home » अपराध » शहर में हो रही हथियारों की तस्करी : 15 चायना चाकू और पिस्तौल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

शहर में हो रही हथियारों की तस्करी : 15 चायना चाकू और पिस्तौल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर (जयलोक)।
हनुमानताल पुलिस ने चार हथियार तस्करों से 15 चायना चाकू और दो पिस्तौल जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे शहर के बाहर से चायना चाकू खरीदकर लाते हैं और शहर में सस्ते दामों में बेचा करते हैं। आरोपी यह चाकू राजस्थान से खरीदकर लाते थे। आरोपियों ने यह भी बताया है कि अब तक इन्होंने कई लोगों को चाकू बेचे हैं।
हनुमानताल पुलिस को सूचना मिली कि बकरा मंडी भानतलैया के पास एक  युवक पिस्तौल लेकर घूम रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ठक्कर ग्राम उर्दु स्कूल मैदान में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अकरम अंसारी निवासी किलकारी गार्डन के पास हनुमानताल बताया। तलाशी लेने पर दाहिने तरफ  एक देशी पिस्टल खोंसे तथा कुर्ते के वायें जेब में 2 कारतूस रखे मिला। जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्ट पिस्टल एंव कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
15 चाकू जप्त
हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि  सूचना पर आरबाज खान एवं छोटू उर्फ  सोहरब तथा शहबाज उर्फ  आबिद  तीनों निवासी बड़ी मदार टेकरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पुष्कर मेला राजिस्थान से 250 रूपये प्रति नग की दर से बटनदार चायना चाकू खरीदकर 500 से 1000 रूप्ये में बेचने हेतु लाना स्वीकार किये। आरोपी अरबाज से 6 बटनदार चायना चाकू, छोटू उर्फ  सोहरब से 5 बटनदार चायना चाकू तथा शहबाज उर्फ  आबिद से 4 बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये तीनो के विरूद्ध प्रथक प्रथक 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » शहर में हो रही हथियारों की तस्करी : 15 चायना चाकू और पिस्तौल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार