शिमला,
नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शहीद कुलभूषण मांटा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल के कुपवी के शहीद मांटा की मां और पत्नी को राष्ट्रपति मूर्मू ने शुक्रवार शाम को शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पहुंची 25 वर्षीय शहीद कुलभूषण की मॉं की आंखें उस वक्त नम हो गईं जबकि उनके शहीद बेटे का नाम पुकारा गया। उनके साथ शहीद बेटे की पत्नी नीतू भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि अक्तूबर 2022 में जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों का एनकाउंटर किया गया था। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के शिमला के कुपवी के गांव गौंठ के कुलभूषण मांटा आतंकियों की गोली से घायल हो गए। वो घायल अवस्था में भी आतंकियों से लड़ते रहे और एक आतंकी को उन्होंने जिंदा पकड़ा। इलाज के दौरान बाद में उनकी मौत हो गई। कुलभूषण 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए थे। वे अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। वो अपने पीछे मां, बहन, पत्नी और बच्चा छोड़ गए।